ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है भजन लिरिक्स, Unche Unche Pahado Pe Maiya Ji Ka Basera Lyrics

Unche Unche Pahado Pe Maiya Ji Ka Basera Lyrics

ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है लिरिक्स 


ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे,
मैया जी का बसेरा है,
निचे हम रहते,
ऊपर मैया जी का डेरा है,
ऊंचे ऊंचे पहाड़ो पे,
मैया जी का बसेरा है ॥

तर्ज – बाबुल का ये घर।

मैया जी के द्वारे पे,
अँधा पुकार रहा,
अंधे को आँखे दो,
उसे तेरा ही सहारा है,
ऊंचे ऊंचे पहाड़ो पे,
मैया जी का बसेरा है ॥

मैया जी के द्वारे पे,
कोढ़ी पुकार रहा,
कोढ़ी को काया दो,
उसे तेरा ही सहारा है,
ऊंचे ऊंचे पहाड़ो पे,
मैया जी का बसेरा है ॥

मैया जी के द्वारे पे,
निर्धन पुकार रहा,
निर्धन को माया दो,
उसे तेरा ही सहारा है,
ऊंचे ऊंचे पहाड़ो पे,
मैया जी का बसेरा है ॥

मैया जी के द्वारे पे,
बांझन पुकार रही,
बांझन को संतान दो,
उसे तेरा ही सहारा है,
ऊंचे ऊंचे पहाड़ो पे,
मैया जी का बसेरा है ॥

मैया जी के द्वारे पे,
कन्या पुकार रही,
कन्या को वर घर दो,
उसे तेरा ही सहारा है,
ऊंचे ऊंचे पहाड़ो पे,
मैया जी का बसेरा है ॥

मैया जी के द्वारे पे,
भगत पुकार रहे,
भक्तो को दर्शन दो,
उन्हें तेरा ही सहारा है,
ऊंचे ऊंचे पहाड़ो पे,
मैया जी का बसेरा है ॥

ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे,
मैया जी का बसेरा है,
निचे हम रहते,
ऊपर मैया जी का डेरा है,
ऊंचे ऊंचे पहाड़ो पे,
मैया जी का बसेरा है ॥

Comments

Popular posts from this blog

टॉप 5 लेडीज कीर्तन भजन लिरिक्स, Ladies Kirtan Bhajan Lyrics

जमुना किनारे मेरो गाँव साँवरे आ जइयो लिरिक्स, Jamuna Kinare Mera Gaon Saware Aa Jayiyo Lyrics

नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो लिरिक्स, Nagri Ho Ayodhya Si Raghukul Sa Gharana Ho Lyrics