Posts

काली कमली वाला मेरा यार है मोहन तू दिलदार है लिरिक्स, Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai Lyrics

Image
काली कमली वाला मेरा यार है लिरिक्स  काली कमली वाला मेरा यार है, मेरे मन का मोहन तूं दिलदार है, तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है, मन मोहन मैं तेरा दीवाना, गाऊं मैं बस यही तराना, श्याम सलौने,  श्याम सलोने, तू मेरा रिजवार है, मेरे मन का मोहन तूं  दिलदार है, तु मेरा मैं तेरा प्यारे, यह जीवन अब तेरे सहारे, हाथ तेरे इस जीवन की पतवार है, मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,  पागल प्रीत की एक ही आशा, दर्दे दिल दर्शन का प्यासा, तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है, मेरे मन का मोहन तु दिलदार है, तुझको अपना मान लिया है, यह जीवन तेरे नाम किया है, चित्र विचित्र को बस तुमसे ही प्यार है,  मेरे मन का मोहन तु दिलदार है, काली कमली वाला मेरा यार है, मेरे मन का मोहन तु दिलदार है, तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है,

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं लिरिक्स, Achyutam Keshavam krishna Damodaram Lyrics

Image
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं लिरिक्स अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम । कौन कहता हे भगवान आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं । अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम । कौन कहता है भगवान खाते नहीं, बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं । अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम । कौन कहता है भगवान सोते नहीं, माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं । अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम । कौन कहता है भगवान नाचते नहीं, गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं । अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम । नाम जपते चलो काम करते चलो, हर समय कृष्ण का ध्यान करते चलो । अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम । याद आएगी उनको कभी ना कभी, कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी ना कभी । अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

कान्हा सोजा ज़रा भजन लिरिक्स, Kanha Soja Zara Lyrics

Image
कान्हा सोजा ज़रा लिरिक्स मोरे बंसी बजाईया नंदलला कन्हैया ... ( x3 ) मोहे मोहे ऐसे नही छेडे सावरे सुनो सुनो मोसे नही खेलो दाँव रे जाके यशोदा से कह दूँगी रे कान्हा सोजा ज़रा ओ कान्हा सोजा ज़रा लुक-च्छूप के तक यूँ ना मोहे कान्हा सोजा ज़रा ओ कान्हा सोजा ज़रा नैनो से ना च्छू ना मोहे कान्हा सोजा ज़रा ओ कान्हा सोजा ज़रा कान्हा सोजा ज़रा ओ कान्हा सोजा ज़रा आ आ आ आ आ गोपी ओ के पिच्चे फिरे तू निसदीन पलच्छीं तक गये पाओं तेरे साँस ज़रा ले ले रुक जा कान्हा, थम जा मान भी जा पगले सावरे... बावारे... कल भी होंगी ये रंगरलियाँ कल फिर आना ओ रे च्चलिया डूबा ये दिन चल सो जा कान्हा सोजा ज़रा ओ कान्हा सोजा ज़रा कान्हा सोजा ज़रा ओ कान्हा सोजा ज़रा सुनी जो तेरी मुरली चली रे चली रे चल दे पिया मोरे ओ झुल्मी गाउ तेरे ही गीत क्यों ले मैं तेरी हो गयी चढ़ गयी तेरी प्रीत रे ओ मोहना.... क्या हुआ क्यूँ मति मारी गयी मोरि जैसे छोडो बैल के पग तुझे ऐसे है ये सारा दोष मेरा कान्हा सोजा ज़रा ओ कान्हा सोजा ज़रा कान्हा सोजा ज़रा ओ कान्हा सोजा ज़रा मोरे बंसी बजैया नंदलाला कन्हैया मोरे बंसी बजैया नंदलाला कन्हैया मदना मंसूदना मनोहरा मंन...

ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है भजन लिरिक्स, Unche Unche Pahado Pe Maiya Ji Ka Basera Lyrics

Image
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है लिरिक्स  ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे, मैया जी का बसेरा है, निचे हम रहते, ऊपर मैया जी का डेरा है, ऊंचे ऊंचे पहाड़ो पे, मैया जी का बसेरा है ॥ तर्ज – बाबुल का ये घर। मैया जी के द्वारे पे, अँधा पुकार रहा, अंधे को आँखे दो, उसे तेरा ही सहारा है, ऊंचे ऊंचे पहाड़ो पे, मैया जी का बसेरा है ॥ मैया जी के द्वारे पे, कोढ़ी पुकार रहा, कोढ़ी को काया दो, उसे तेरा ही सहारा है, ऊंचे ऊंचे पहाड़ो पे, मैया जी का बसेरा है ॥ मैया जी के द्वारे पे, निर्धन पुकार रहा, निर्धन को माया दो, उसे तेरा ही सहारा है, ऊंचे ऊंचे पहाड़ो पे, मैया जी का बसेरा है ॥ मैया जी के द्वारे पे, बांझन पुकार रही, बांझन को संतान दो, उसे तेरा ही सहारा है, ऊंचे ऊंचे पहाड़ो पे, मैया जी का बसेरा है ॥ मैया जी के द्वारे पे, कन्या पुकार रही, कन्या को वर घर दो, उसे तेरा ही सहारा है, ऊंचे ऊंचे पहाड़ो पे, मैया जी का बसेरा है ॥ मैया जी के द्वारे पे, भगत पुकार रहे, भक्तो को दर्शन दो, उन्हें तेरा ही सहारा है, ऊंचे ऊंचे पहाड़ो पे, मैया जी का बसेरा है ॥ ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे, मैया जी का बसेरा है, निचे हम रहते, ऊपर मैया ज...

टॉप 5 लेडीज कीर्तन भजन लिरिक्स, Ladies Kirtan Bhajan Lyrics

Image
लेडीज कीर्तन भजन लिरिक्स अयोध्या में मंदिर बनाया देखो देखो मेरे राम जी की माया लिरिक्स शंकर तूने दुनिया बनाई ना होती लिरिक्स ढोल बजे ताल बजे और ताली लिरिक्स नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो लिरिक्स जमुना किनारे मेरो गाँव साँवरे आ जइयो लिरिक्स

जमुना किनारे मेरो गाँव साँवरे आ जइयो लिरिक्स, Jamuna Kinare Mera Gaon Saware Aa Jayiyo Lyrics

Image
जमुना किनारे मेरो गाँव साँवरे आ जइयो लिरिक्स जमुना किनारे मेरो गाँव, साँवरे आ जइयो, आ जइयो, जमुना किनारे मेरो गाँव, साँवरे आ जइयो,  सांवरे आ जईयो, सांवरे आ जईयो,  जमुना किनारे मेरो गाँव, साँवरे आ जइयो ॥ जमुना किनारें मेरी ऊँची हवेली, मैं बृज की गोपिका नवेली,  राधा रंगीली मेरो नाम, के बंसी बजा जइयो, सांवरे आ जईयो, साँवरे आ जईयो, जमुना किनारे मेरो गाँव, साँवरे आ जइयो ॥ मल मल के मैं तुजे नहलाऊं, घिस घिस चंदन तिलक लगाऊँ, पूजा करूँगी, पूजा करूँगी सुबह शाम, के माखन खा जइयो, सांवरे आ जईयो, साँवरे आ जईयो, जमुना किनारे मेरो गाँव, साँवरे आ जइयो ॥ खस खस को बँगला बनवाऊं, चुन चुन कलियाँ, सेज सजाऊं, धीरे धीरे, धीरे धीरे दाबू मैं पाँव, के प्रेम रस पा जइयो, सांवरे आ जईयो, साँवरे आ जईयो, जमुना किनारे मेरो गाँव, साँवरे आ जइयो ॥

नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो लिरिक्स, Nagri Ho Ayodhya Si Raghukul Sa Gharana Ho Lyrics

Image
नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो लिरिक्स नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो । और चरण हो राघव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो ॥ हो त्याग भारत जैसा, सीता सी नारी हो । और लवकुश के जैसी संतान हमारी हो ॥ नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो । और चरण हो राघव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो ॥ श्रद्धा हो श्रवण जैसी, शबरी सी भक्ति हो । और हनुमत के जैसी निष्ठा और शक्ति हो ॥ नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो । और चरण हो राघव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो ॥ मेरी जीवन नैया हो, प्रभु राम खेवैया हो । और राम कृपा की सदा मेरे सर छय्या हो ॥ नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो । और चरण हो राघव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो ॥ सरयू का किनारा हो, निर्मल जल धारा हो । और दरश मुझे भगवन हर घडी तुम्हारा हो ॥ नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो । कौशल्या सी माई हो, लक्ष्मण सा भाई । और स्वामी तुम्हारे जैसा, मेरा रघुराई हो ॥ नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो । श्रद्धा हो श्रवण जैसी, शबरी सी भक्ति हो । हनुमान के जैसे निष्ठा, और शक्ती हो ॥ और चरण हो राघव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो ॥